22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन नहीं मिलने पर मुखिया को घेरा

मैरवा . प्रखंड क्षेत्र की सेवतापुर पंचायत के डोमडीह के ग्रामीणों ने शनिवार को राशन न मिलने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मुखिया के आवास पर प्रदर्शन किया़ अगस्त माह से राशन नहीं मिलने का प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया. मुखिया पिंकी देवी ने इस मामले में एमओ से बात कर शीघ्र राशन वितरण का आश्वासन […]

मैरवा . प्रखंड क्षेत्र की सेवतापुर पंचायत के डोमडीह के ग्रामीणों ने शनिवार को राशन न मिलने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मुखिया के आवास पर प्रदर्शन किया़ अगस्त माह से राशन नहीं मिलने का प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया. मुखिया पिंकी देवी ने इस मामले में एमओ से बात कर शीघ्र राशन वितरण का आश्वासन दिया. ग्रामीणों का कहना था कि बार- बार सड़क जाम व प्रदर्शन के बावजूद राशन वितरण नियमित नहीं हो पा रहा है. यदि इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो उपभोक्ता पूरे विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे़ प्रदर्शन करने वालों में मंजय कुशवाहा, दिग्विजय कुमार सिंह ,धीरज आदि शामिल थे.ट्रक के चक्के में फंसा युवक का पैरमैरवा . शनिवार को नगर के मझौली चौक पर एक ट्रक के टायर के बीच एक युवक फंस गया़ युवक ड्राइवर की तत्परता से बच गया. उसे निकालने में एक घंटा लगा तथा ट्रक के टायर को खोलना पड़ा़ बाद में रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया. युवक दिलीप तुरहा नगर के कुम्हार टोली निवासी है़ मझौली चौक पर रेक प्वाइंट से निकले एक ट्रक के पिछले टायर के बीच उस समय फल विक्रेता दिलीप तुरहा फंस गया, जब वह अपने ठेले को ढकेल रहा था.उसका पिछला पैर ट्रक के दोनों टायर के बीचों बीच फंस गया़ चिल्लाने पर ड्राइवर का ध्यान गया. इसके बाद टायर को खोल कर युवक के पैर को निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें