चैनपुर . मौसम बदलते ही एक बार फिर महेंद्रनाथ झील में साइबेरियन पक्षियों का आना शुरू हो गया है. प्रवासी पक्षियों के आगमन से यहां की छटा आकर्षक हो गयी है. जिले के प्रमुख महेंद्र नाथ धाम का महेंद्रनाथ सरोवर दर्शनार्थियों व पर्यटकों को सर्वाधिक आकर्षित करता है.
यहां प्रतिवर्ष विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों का आना लगा रहता है. एक किलोमीटर की परिधि में स्थित सरोवर मंे इस बार प्रवासी पक्षियों के गत वर्ष से अधिक संख्या मंे आने का अनुमान है, जिसमें सबसे अधिक साइबेरियन,कोरमा व गौरी पक्षियों की संख्या होती है. वहीं पक्षियों के शिकार की शिकायत यहां मिलती रहती है, जिसे देखते हुए लोगों ने प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है.