28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल व पोशाक राशि पा छात्राओं के खिले चेहरे

फोटो़ 13- पोशाक राशि का वितरण करते जदयू नेता अजय सिंह.प्रधान शिक्षकों की बैठक आयोजितदरौंदा़ प्रखंड के सवान विग्रह संकुल संसाधन केंद्र के परिसर में शुक्रवार को प्रधान शिक्षकों की बैठक समन्वयक उमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में पोशाक एवं छात्रवृत्ति संबंधी प्रपत्र वितरण किया गया तथा कोटिवार राशि निकासी कर वितरण […]

फोटो़ 13- पोशाक राशि का वितरण करते जदयू नेता अजय सिंह.प्रधान शिक्षकों की बैठक आयोजितदरौंदा़ प्रखंड के सवान विग्रह संकुल संसाधन केंद्र के परिसर में शुक्रवार को प्रधान शिक्षकों की बैठक समन्वयक उमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में पोशाक एवं छात्रवृत्ति संबंधी प्रपत्र वितरण किया गया तथा कोटिवार राशि निकासी कर वितरण करने का निदेर्ेश दिया गया़ बैठक में धर्मेंद्र कुमार मांझी, राजकुमार अनिल सिंह, सत्येंद्र महतो, नाजरी खातून, लीलावती गिरि, किताबुद्दीन आलम, उमेश सिंह, उपेंद्र सिंह, कमलदेव राम, अवधकिशोर राम आदि उपस्थित थे़ सिसवन प्रखंड के मधुसूदन उच्च विद्यालय छितौली के परिसर में छात्र-छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री साइकिल योजना व पोशाक योजना की राशि वितरित की गयी़ राशि वितरित करते हुए जदयू नेता अजय सिंह ने कहा कि राशि के सदुपयोग से ही योजना की सार्थकता सिद्घ होगी़ मौके पर बीइओ गुलाम सरवर, प्रधानाध्यापक शंभुनाथ मल्ल, अभय कुमार सिंह, सुनीता कुमारी, संतोष सिंह, बैकुंठ नारायण सिंह, धर्मनाथ प्रसाद, राजेश सिंह आदि उपस्थित थे़टीएचआर वितरण में कोताही बरदाश्त नहीं148 केंद्रो पर लाभुकों मिला संतुलित खाद्यान्न फोटो़़़ 14- टीएचआर का वितरण करती सेविका कुमारी कंचन.दरौंदा . प्रखंड के आइसीबीएस के अधीन कार्यरत 148 केंद्रांे पर टेक होम राशन बांटा गया. दरौंदा प्रखंड के आगंनबाड़ी केंद्र संख्या 85 पर लाभुकांे की भीड़ देखी गयी़ सीडीपीओ सुनीता ने दर्जन भर आगंबाडी केंद्रांे का निरीक्षण किया, जिसमें रुकुन्दीपुर, पाण्डेपुर, कोथुआं सांरगपुर आदि पंचायतें शामिल है़ं सीडीपीओ ने टेक होम राशन का वजन व गुणवत्ता की जांच की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें