21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क से लेकर रेल परिवहन को मिलेगी गति

-वर्ष 2015 में पूरी होंगी उम्मीदेंसीवान . जिले में विकास के क्षेत्र में वर्ष 2015 एक नयी उम्मीदों के साथ आ रहा है. कई अधूरी योजनाएं पूरी होंगी,तो कई योजनाओं की शुरुआत होगी, जिसका जिले की लाखों की आबादी को इंतजार है. इसमें विशेषकर रेल व सड़क परिवहन के क्षेत्र मेें उल्लेखनीय विकास होगा.पूरी होंगी […]

-वर्ष 2015 में पूरी होंगी उम्मीदेंसीवान . जिले में विकास के क्षेत्र में वर्ष 2015 एक नयी उम्मीदों के साथ आ रहा है. कई अधूरी योजनाएं पूरी होंगी,तो कई योजनाओं की शुरुआत होगी, जिसका जिले की लाखों की आबादी को इंतजार है. इसमें विशेषकर रेल व सड़क परिवहन के क्षेत्र मेें उल्लेखनीय विकास होगा.पूरी होंगी ये योजनाएं-मैरवा के समीप लक्ष्मीपुर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण पूरा हो जाने से जाम से मिलेगी राहत.-सीवान से नयी दिल्ली तक रेल विद्युतीकरण कार्य पूरा हो जाने से ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार.-मॉडल रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित होगा जीरादेई रेलवे स्टेशन.-प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गोपालपुर-नवादा मार्ग,लकड़ी-पड़ौली मार्ग,सिसई-मुरारपुर मार्ग,बाइस कट्ठा-बिलासपुर मार्ग का होगा निर्माण. -मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत मघरी-चौमुखा मार्ग व मराछी-मलीकपुरा मार्ग बनेगा.शुरू होंगी योजनाएं-जिले में 20 सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य.-मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत जिले मंंे 123 पीसीसी सड़कों का होगा निर्माण.-मांझी-रघुनाथपुर-दरौली से भटनी तक रेल लाइन निर्माण. -छपरा से वाराणसी तक डेमो ट्रेन.-छपरा से सीवान वाया थावे होकर लखनऊ के लिए ट्रेन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें