पोशाक व साइकिल की राशि में अनियमितता को लेकर जानकारी मांगी थी छात्र ने मौके पर पहुंचे कई प्रशासनिक पदाधिकारीफोटो- 21 हंगामा करते छात्र तरवारा . जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज दीनदयालपुर परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब साइकिल व पोशाक राशि का वितरण के दौरान एक छात्र को शिक्षक कौशल गिरि उर्फ पिंटु ने थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद उपस्थित छात्र भड़क उठे और विद्यालय परिसर में हंगामा करने लगे. छात्रों के आक्रोश को देख सभी शिक्षक विद्यालय में दुबके रहे और शिक्षक कौशल गिरि ने भाग कर अपनी जान बचाना मुनासिब समझा. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को विद्यालय में पोशाक एवं साइकिल राशि बंट रही थी. इसी बीच नवम वर्ग के छात्र देवेंद्र गुप्ता ने इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक से से मांगी, तो शिक्षक ने छात्र को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे उपस्थित छात्र भड़क गये तथा हंगामा करने लगे.छात्रों का कहना था कि प्रधानाध्यापक योगेंद्र मिश्रा द्वारा 75 प्रतिशत उपस्थिति की जगह 40 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों को राशि दी जा रही है तथा प्रत्येक छात्र-छात्राओं से अपने बिचौलिये के माध्यम से 150 रुपये ले रहे हैं. घटना की सूचना पर सीओ वकील प्रसाद, बीइओ अजीत कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गुलाब चंद्र बाबू व थानाध्यक्ष एलएन महतो , सहायक अवर निरीक्षक बबन सिंह समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया. वहीं इस संबंध में पूछने पर प्राचार्य योगेंद्र मिश्रा ने बताया कि मेरे ऊपर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. मैं नियमानुसार पोशाक एवं साइकिल राशि का वितरण कर रहा था, जिसमें कम उपस्थिति वाले छात्रों ने हंगामा कर दिया.
BREAKING NEWS
शिक्षक ने छात्र को जड़ा थपड़, छात्रों ने किया हंगामा
पोशाक व साइकिल की राशि में अनियमितता को लेकर जानकारी मांगी थी छात्र ने मौके पर पहुंचे कई प्रशासनिक पदाधिकारीफोटो- 21 हंगामा करते छात्र तरवारा . जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज दीनदयालपुर परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब साइकिल व पोशाक राशि का वितरण के दौरान एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement