महाराजगंज : छपरा जिले के मशरख प्रखंड के गंडामन में विषाक्त भोजन से स्कूली बच्चों के मरने की घटना की की सर्वत्र निंदा हो रही है. कांग्रेसी नेता रमेश उपाध्याय का कहना है कि मध्याह्न् योजना की राशि की लूट में घटना को अंजाम दिया गया है. किसी विद्यालय में ट्रेड मार्का सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.
घटिया चावल,दाल,सब्जी,तेल ,मसाला आदि का प्रयोग किया जाता है. विद्यालय के शिक्षक खाने के गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देते हैं. वहीं प्रोफेसर सुबोध सिंह, भाजपा के वृजनंदन सिंह,मोहन कुमार पदमाकर आदि ने कहा कि नीतीश सरकार की मशीनरी बेलगाम है.
राजद के अरविंद गुप्ता, अमरेंद्र कुमार राठौर,भाजपा के राशि भूषण सिंह,अखिलेश्वर चौरसिया आदि ने पूरे घटना की स्वतंत्र एजेंसी से जांच करा कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी–से–कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.