22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से कसबों तक नये वर्ष के स्वागत की हो रही तैयारी

फोटो- 19 गुलदास्ता से सजी दुकानफोटो- 20 फृलों से सजी दुकान फोटो- 21 महेंद्र नाथ धाममहेंद्र नाथ धाम पर वर्ष के प्रथम दिन लगता है भक्तों का तांताफूल व ग्रीटिंग्स की दुकानों पर लग रही भीड़नये वर्ष पर पिकनिक मनाने की है परंपरासीवान . नये साल में महज एक बाकी है. स्कूलों में छुट्टी होते […]

फोटो- 19 गुलदास्ता से सजी दुकानफोटो- 20 फृलों से सजी दुकान फोटो- 21 महेंद्र नाथ धाममहेंद्र नाथ धाम पर वर्ष के प्रथम दिन लगता है भक्तों का तांताफूल व ग्रीटिंग्स की दुकानों पर लग रही भीड़नये वर्ष पर पिकनिक मनाने की है परंपरासीवान . नये साल में महज एक बाकी है. स्कूलों में छुट्टी होते ही बच्चे अपने-अपने अभिभावकों के साथ पिकनिक मनाने की तैयारी में लगे है. नये साल को लेकर बाजारों में रौनक आ गयी है. मंगलवार को एक-दूसरे को नये वर्ष की बधाई देने के लिए ग्रीटिंग्स कार्ड की खरीदारी करनेवालों की भीड़ लगी रही. नये साल को लेकर बाजारों में फूलों की भी मांग बढ़ गयी है. ऐसे में फूलों की दुकानों पर भी अन्य दिनों से अधिक ग्राहक दिखे. प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक के फूल विक्रेता गुलदस्ता बनाने में जुट गये हैं. पहले से ही लोग गुलदस्ता के ऑर्डर देने लगे हैं. कइयों ने तो नव वर्ष का स्वागत व धमाल मचाने के लिए पिकनिक स्पॉट को चिह्नित कर लिये हैं. नये वर्ष के प्रथम दिन पिकनिक मनाने वालों की अधिक संख्या रहती है. पिकनिक की तैयारी अभी से ही शुरू हो गयी है. उधर, नये साल पर महेंद्र नाथ धाम समेत अन्य मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा रहता है. जिसको लेकर मंदिरों की भी सजावट की जा रही है. जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के मेहंदार स्थित महेंद्र नाथ धाम व गुठनी प्रखंड के सोहागरा स्थित शिव मंदिर पर लोगों की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ती है. इसी तरह नगर के कचहरी दुर्गा मंदिर, बूढि़या माई मंदिर, फतेहपुर दुर्गा मंदिर, काली मंदिर मंे भी भक्तों की भीड़ होगी. जिसको लेकर पूजा समिति के लोग मंदिर को सजाने में जुट गये हैं. इसी तरह रेस्टूरेंट में भी तैयारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें