बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग को किया जाम बड़हरिया (सीवान). गैस की किल्लत होने से नाराज उपभोक्ताओं ने रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के राम जानकी मठ के सामने बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया. उपभोक्ताओं का आरोप है कि प्रखंड मुख्यालय के राम जानकी मठ परिसर में गैस का वितरण करने की जगह सुंदरम गैस एजेंसी के संचालक गोदाम पर निर्धारित दाम से ज्यादा लेकर गैस का वितरण कर रहे हैं. उपभोक्ता जावेद माधोपुरी ने आरोप लगाया कि गैस की उपलब्धता के बावजूद गैस नहीं बांटी जाती है. वहीं, उस्मानूल हक ने ज्यादा पैसे लेकर गैस देने का आरोप लगाया. बहरहाल करीब सात बजे से सुबह से 10 बजे तक सड़क जाम रहा. उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी के संचालक मधूप मिश्र के आश्वासन के बाद जाम हटाया. विदित हो कि गैस उपभोक्ता दो बजे भोर से गैस के लिए लाइन लगा कर खड़े थे. उन्हें पता चला कि सिलिंडर का गोदाम पर वितरण हो रहा है, तो आक्रोशित हो सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित ग्राहकों ने एजेंसी संचालक व प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की. क्या कहते है एजेंसी के संचालकएजेंसी के संचालक मंडल के सदस्य मधूप मिश्र का कहना है कि गैस की होम डिलीवरी करनी है या गोदाम पर गैस का वितरण होना है. लेकिन उपभोक्ता राम जानकी मठ परिसर में मना करने के बाद भी लाइन लगा देते हैं. उन्होंने उपभोक्ता के ज्यादा रुपये लेने के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि किसी भी उपभोक्ता से निर्धारित दर से ज्यादा वसूली नहीं की जाती है.
रसोई गैस के लिए उपभोक्ताओं ने किया हंगामा
बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग को किया जाम बड़हरिया (सीवान). गैस की किल्लत होने से नाराज उपभोक्ताओं ने रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के राम जानकी मठ के सामने बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया. उपभोक्ताओं का आरोप है कि प्रखंड मुख्यालय के राम जानकी मठ परिसर में गैस का वितरण करने की जगह सुंदरम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement