19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस द्वारा वृद्ध की पिटाई का मामला सदन में छाया रहा

दरौंदा के बीआरसी में हुई पंचायत समिति की बैठकफोटो़ सीवान दरौंदा 1- बैठक को संबोधित करते बीडीओ. दरौंदा ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख रीता देवी की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में दरौंदा पुलिस द्वारा वृद्ध की पिटाई के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया़ बैठक में […]

दरौंदा के बीआरसी में हुई पंचायत समिति की बैठकफोटो़ सीवान दरौंदा 1- बैठक को संबोधित करते बीडीओ. दरौंदा ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख रीता देवी की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में दरौंदा पुलिस द्वारा वृद्ध की पिटाई के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया़ बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र में धंाधली, पोशाहार वितरण में सेविका की मनमानी, इंदिरा आवास के चयन में इंदिरा आवास सहायक के द्वारा व्यापक पैमाने में धांधली व जनप्रतिनिधि की उपेक्षा किये जाने पर सदस्यों ने रोष व्यक्त किया़ पांडेयपुर पंचायत की आमसभा को फर्जी बताया़ बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने सदस्यों को बताया कि इंदिरा आवास में धांधली में यदि सहायक संलिप्त पाये गये, तो उन पर एफआइआर दर्ज करायी जायेगी़ बैठक में स्वास्थ्य विभाग से अब तक एक भी बार चिकित्सा पदाधिकारी के नहीं आने पर रोष व्यक्त किया गया़ शिक्षा विभाग से संबंधित कई समस्याएं सदस्यों ने उठायीं़ सदस्यों ने तीन माह बाद एमओ के दर्शन पर आश्चर्य व्यक्त किया और एमओ पर कई गंभीर आरोप लगाये. बैठक में बीडीओ, सीओ अशोक कुमार चौधरी, सीडीपीओ सुनीता, मुखिया रामकृष्ण सिंह, सत्यदेव सिंह, मीरा ठाकुर, उपमुखिया जाकिर हसन दिलावर, बीडीसी सदस्य विनय सिंह, निर्मला देवी, श्यामलाल राम, संतोष सिंह आदि शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें