21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधक बना डकैतों ने लूटी लाखों की संपत्ति

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग के भलुआं निवासी सुरेंद्र शर्मा के घर पर धावा बोल कर गुरुवार की रात करीब दो बजे दर्जन भर नकाबपोश डकैतों ने 50 हजार रुपये नकद सहित लाखों की संपत्ति लूट ली. मालूम हो कि परमा मोड़ व आंबेडकर कॉलेज के बीच स्थित सुरेंद्र शर्मा के घर […]

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग के भलुआं निवासी सुरेंद्र शर्मा के घर पर धावा बोल कर गुरुवार की रात करीब दो बजे दर्जन भर नकाबपोश डकैतों ने 50 हजार रुपये नकद सहित लाखों की संपत्ति लूट ली. मालूम हो कि परमा मोड़ व आंबेडकर कॉलेज के बीच स्थित सुरेंद्र शर्मा के घर की छत पर बांस के सहारे चढ़े डकैतों ने सीढ़ी गेट का ताला तोड़ दिया.
उसके बाद घर में घुस कर डकैतों ने श्री शर्मा के सभी परिजनों को मारपीट कर बंधक बना लिया. डकैतों ने श्री शर्मा की पुत्री निक्की शर्मा के सिर पर डंडे से प्रहार कर बेहोश कर दिया. साथ ही पत्नी ज्ञांति देवी, पुत्र अजरुन शर्मा, पुत्र अमित कुमार व पुत्री नंदिनी कुमारी को भी डंडे के प्रहार से डकैतों ने घायल कर दिया है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है, जहां निक्की की हालत गंभीर बनी हुई है. बता दे कि गृह स्वामी सुरेंद्र शर्मा सऊदी में काम करते हैं.
डकैतों ने परिजनों को मारपीट कर बंधक बनाने के साथ ही 50 हजार रुपये नकद व आभूषणों का सेट आदि लूट लिये. इसके साथ ही सामान से भरी अटैची, पांच विदेशी कंबल, एक मोबाइल, एटीएम कार्ड सहित अन्य आवश्यक कागजात भी उठा कर ले गये. डकैतों ने करीब दो घंटे तक उत्पात मचाया. डकैतों ने छोटी पुत्री नंदिनी को अपने कब्जे में ले रखा था व बार-बार उसे उठा कर अपने साथ ले जाने की धमकी दे रहे थे. थाना क्षेत्र के रानीपुर नहर मार्ग पर लूटा गया कंबल, डकैतों का कंबल, शर्ट, टोपी, झोला आदि पाये गये, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. डकैती की घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. थानाध्यक्ष एलएन महतो ने स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. डकैती की घटना के बाद श्री शर्मा के परिजनों में दहशत व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें