पचरुखी: प्रख्ंड के नियोजित शिक्षकों ने जीतन कुमार के नेतृत्व में बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीआरसी कार्यालय में ताला जड़ दिया.
और हड़ताल पर रहे़ शिक्षकों की मांगों का माले नेता जयकरण महतो व कमलदेव यादव आदि ने भी समर्थन किया़ मौके पर श्रीराम प्रसाद,रवींद्र कुमार, प्रमोद कुमार, रीतेश कुमार, किरण देवी, उषा देवी, आरती देवी, शुभावती देवी, पुष्पा कुमारी समेत अन्य कई शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद थे.