27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ॅहल्की धूप के बाद बढ़ी कनकनीा, विद्यालय 27 तक बंद

फोटो-33-सड़क पर फैला कुहासासीवान . कड़ाके की ठंड के बीच पछुआ हवा से मंगलवार को भी मौसम का कहर जारी रहा.लोग परेशानी से राहत के लिए आवश्यक इंतजाम करने में जुटे रहे.उधर मौसम की मार को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्राथमिक व मिडिल स्कूलों को 27 दिसंबर तक के लिए बंद करने का आदेश […]

फोटो-33-सड़क पर फैला कुहासासीवान . कड़ाके की ठंड के बीच पछुआ हवा से मंगलवार को भी मौसम का कहर जारी रहा.लोग परेशानी से राहत के लिए आवश्यक इंतजाम करने में जुटे रहे.उधर मौसम की मार को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्राथमिक व मिडिल स्कूलों को 27 दिसंबर तक के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया है, जिससे स्कूल जाने को मजबूर बच्चों व उनके अभिभावकों को विशेष राहत मिली है. जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने यह आदेश जारी करते हुए कहा कि गैर शैक्षणिक कार्य एवं छात्रवृत्ति राशि वितरण का कार्यक्रम चलता रहेगा. वहीं दिन में दोपहर बाद हल्की धूप खिलने से लोगों को राहत मिली.लेकिन कुछ घंटे बाद ही धूप समाप्त हो जाने पर अचानक एक बार फिर कनकनी बढ़ गयी,जिससे सड़कों पर व्याप्त चहल पहल अचानक समाप्त हो गयी तथा सड़कों पर वीरानगी छायी रही.दूसरी तरफ एसडीओ दुर्गेश कुमार ने प्रशासन की तरफ से जरूरमंदों में कंबल का वितरण किया.उन्होंने कहा कि अलाव जलाने तथा गरीबों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें