मंडल कारा के 40 कैदियों को दिया गया प्रशिक्षणबॉल पेन व रीफिल बनाने की जानकारी दी गयीफोटो:- 04 जेल में प्रशिक्षण लेते कैदीसीवान. जेल प्रशासन की ओर से मंडल कारा में कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके तहत कैदियों को स्वरोजगार के गुर सिखाये जा रहे हैं, ताकि जेल से बाहर आने के बाद उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े. वे खुद रोजगार कर आत्मनिर्भर बन सके. इससे वे अपना व अपने परिवार का भविष्य सवार सकें. मंडल कारा में इसी उद्देश्य को ध्यान में रख कर 40 कैदियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसमें बॉल पेन तैयार करने और रीफिल बनाने की जानकारी दी गयी. जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद सभी कैदियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा. इसकी सहायता से उन्हें बैंक ऋण मिलने में भी आसानी होगी और इस संबंध में जेल प्रशासन भी बैंकों को पत्र लिखेगा. उन्होंने बताया कि मात्र 10 से 12 हजार रुपये लगा कर इस कुटीर उद्योग को स्थापित किया जा सकता है. प्रोडक्ट तैयार करने का कच्चा सामान मार्केट में आसानी से उपलब्ध है.
BREAKING NEWS
कैदी सीख रहे स्वरोजगार के गुर
मंडल कारा के 40 कैदियों को दिया गया प्रशिक्षणबॉल पेन व रीफिल बनाने की जानकारी दी गयीफोटो:- 04 जेल में प्रशिक्षण लेते कैदीसीवान. जेल प्रशासन की ओर से मंडल कारा में कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके तहत कैदियों को स्वरोजगार के गुर सिखाये जा रहे हैं, ताकि जेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement