23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 जनवरी से दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

सीवान : सीवान जंकशन से यात्रा करनेवाले रेल यात्रियों का इलेक्ट्रिक ट्रेन से यात्रा करने का सपना अब शीघ्र पूरा होनेवाला है. भारत सरकार के रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा 24 जनवरी को सीवान-भटनी रेल खंड के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन को सीवान जंकशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. रेल राज्यमंत्री का कार्यक्रम […]

सीवान : सीवान जंकशन से यात्रा करनेवाले रेल यात्रियों का इलेक्ट्रिक ट्रेन से यात्रा करने का सपना अब शीघ्र पूरा होनेवाला है. भारत सरकार के रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा 24 जनवरी को सीवान-भटनी रेल खंड के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन को सीवान जंकशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.

रेल राज्यमंत्री का कार्यक्रम तय होते ही वाराणसी मंडल के एडीआरएम आनंद भाटिया शुक्रवार को सीवान पहुंचे तथा कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की. सीवान जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक और चार के बीच पश्चिमी छोर पर स्टेज बनाने के लिए जगह की नापी की गयी. इसके लिए उन्होंने कार्यक्रम को लेकर स्थानीय रेल अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. बताया जाता है कि रेल राज्य मंत्री के उद्घाटन करने के लिए हाजीपुर से इलेक्ट्रिक इंजन लगी मालगाड़ी 12 बजे दिन में रवाना होगी.उद्घाटन का कार्यक्रम अपराह्न में ही रखा गया है. रेल राज्यमंत्री स्पेशल ट्रेन से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सीवान जंकशन पहुंचेंगे.
एडीआरएम ने बताया कि रेल राज्य मंत्री के कार्यक्रम के साथ-साथ सीवान जंकशन का भी हम निरीक्षण करने आये थे. उन्होंने बताया कि सीवान व भटनी के बीच रेल विद्युतीकरण कार्य का रेल राज्य मंत्री उद्घाटन क रेंगे. पहले गुड्स ट्रेन को चलाया जाएगा. उसके बाद जैसा आदेश होगा, किया जायेगा. मौके पर सीनियर डीइएन वन सुशील त्रिपाठी, सीनियर डीसीएम सीएल साह, आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एके गुप्ता, सीनियर डीएमओ, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा, सहायक इंजीनियर सत्यम कुमार सिंह,डीसीआइ पीके श्रीवास्तव,स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें