19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जनवरी से बनेगा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्ड

सीवान : शुक्रवार को श्रम एवं नियोजन मंत्रालय, भारत सरकार की लोक कल्याणकारी योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की कार्यशाला उपविकास आयुक्त रविकांत तिवारी की अध्यक्षता में जिला पर्षद के सभागार में आयोजित की गयी. इस कार्यशाला में सिविल सर्जन, डीपीआरओ दिनेश कुमार, श्रम अधीक्षक सहित सभी बीडीओ, सभी सीडीपीओ तथा बीमा प्रदाता कंपनी यूनाइटेड […]

सीवान : शुक्रवार को श्रम एवं नियोजन मंत्रालय, भारत सरकार की लोक कल्याणकारी योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की कार्यशाला उपविकास आयुक्त रविकांत तिवारी की अध्यक्षता में जिला पर्षद के सभागार में आयोजित की गयी. इस कार्यशाला में सिविल सर्जन, डीपीआरओ दिनेश कुमार, श्रम अधीक्षक सहित सभी बीडीओ, सभी सीडीपीओ तथा बीमा प्रदाता कंपनी यूनाइटेड इंडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

सरकार की इस योजना के तहत सभी बीपीएलधारी परिवारों के मुखिया सहित चार सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा कराया जायेगा. एक जनवरी, 2015 से सभी प्रखंडों में निर्धारित स्थानों पर स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड बनाये जायेंगे, जिसके लिए प्रत्येक बीपीएल परिवारों को 30 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके एक वर्ष तक परिवार के मुखिया सहित पांच निबंधित सदस्यों का 30 हजार रुपये तक का मुफ्त इलाज निबंधित अस्पताल एवं क्लिनिक में किया जायेगा. यह योजना फरवरी, 2015 से शुरू होगी.
कार्ड बनाने हेतु परिवार के मुखिया का पहचान पत्र तथा फिंगर प्रिंट लिया जायेगा तथा 20 मिनट के अंदर उसी समय कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. आंगनबाड़ी सेविका इसकी पहचान करेंगी तथा डोर- टू- डोर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगी. इस योजना के तहत 1090 प्रकार के बीमारियों को कवर किया गया है. जिला स्तर पर डीकेएम, श्रम अधीक्षक, गणेश कुमार को बनाया गया है, जो इस योजना का जिले में नोडल पदाधिकारी रहेंगे.
इसके लिए जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कमेटी भी बनायी जायेगी. अगले चरण में इस योजना के तहत गैर बीपीएलधारी वैसे लोगों को शामिल किया जायेगा, जो मनरेगा जॉब कार्ड होल्डर, भवन निर्माण निबंधित मजदूर, कूड़ा-कचरा चुननेवाले अत्यधिक गरीब परिवार से हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें