27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में ब्लड बैंक को बचाने की शुरू हुई कवायद

सीवान : सदर अस्पताल के ब्लड बैंक को सुचारु रूप से चलाने के लिए डीएम व रेडक्रॉस सोसाइटी सीवान इकाई के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने सोसाइटी के सदस्यों के साथ बैठक की, जिसमें सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा ब्लड बैंक किट्स व कंजुमेबुल या इस मद […]

सीवान : सदर अस्पताल के ब्लड बैंक को सुचारु रूप से चलाने के लिए डीएम व रेडक्रॉस सोसाइटी सीवान इकाई के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने सोसाइटी के सदस्यों के साथ बैठक की, जिसमें सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा ब्लड बैंक किट्स व कंजुमेबुल या इस मद में कोई आवंटन करीब अप्रैल माह से नहीं दिया जा रहा है.
इस संबंध में रेड क्रास सोसाइटी के सचिव डॉ अनिल कुमार सिंह ने वरीय अधिकारियों को कई बार पत्र देकर सुचित किया, लेकिन किसी भी स्तर से आदेश,आपूर्ति या मार्ग दर्शन विभाग द्वारा नहीं दिया गया. समिति की बैठक में सदस्यों ने कहा कि ब्लड कलेक्शन बैग, किट तथा कंजुमेबुल आदि कि बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा आपूर्ति नहीं की जा रही है.वहीं रक्त संग्रह का वार्षिक लक्ष्य दे दिया जाता है. लेकिन लक्ष्य के साथ आवंटन, क्रय मार्ग दर्शिका आदि उपलब्ध नहीं करायी जा रही है.सदस्यों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि रक्त के बिना किसी की जान न जाये.
इसके लिए प्राप्त प्रोसेसिंग शुल्क से ब्लड बैंक को चलाया जाये.आवंटन आने तक प्रोसेसिंग शुल्क से चलेगा ब्लड बैंक: रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक में निर्णय गया कि मार्च 2010 से 2013 तक प्रोसेसिंग चार्ज स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल को भेजा जायेगा. शेष राशि से ब्लड कलेक्शन बैग, किट व कंजुमेबुल आदि की खरीद कर फिलहाल आवंटन आने तक ब्लड बैंक को चलाया जायेगा. सदस्यों ने निर्णय लिया कि प्रोसेसिंग चार्ज से संबंधित संपूर्ण संधारण जिला स्वास्थ्य समिति के लेखा प्रबंधक करेंगे. इसके लिए उक्त अवधि में कार्यरत सभी कर्मचारी, जो लेखा से संबंधित हैं, जिला लेखा प्रबंधक के समक्ष निराकरण हेतु उपस्थित होकर लेखा संधारण में सहयोग करेंगे. सिविल सजर्न के निर्देशानुसार ए ग्रेड नर्स उमा कांति देवी को ब्लड बैंक में नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया. ब्लड बैंक के खाते का संचालन डीएम व रेडक्रॉस के सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से करने का निर्णय लिया गया.
खरीदे जायेंगे उपकरण : रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक में नवाचार समिति द्वारा ब्लड बैंक के लिए खरीदे जानेवाले 11 लाख दो हजार के उपकरण के संबंध में सदस्यों ने अपनी सहमति देते हुए कुल राशि का 10 प्रतिशत जिला योजना पदाधिकारी के नवाचार शीर्ष में चेक या ड्राफ्ट से देने को कहा.डीएम की अध्यक्षता में गत तीन जुलाई को संपन्न नवाचार समिति की बैठक की कार्यवाही कंडिका -2 पर रक्त अधि कोष सदर अस्पताल के लिए निविदा के आधार पर 11 लाख दो हजार रुपये के उपकरण सूची के अनुसार क्रय करने की स्वीकृति जिला योजना पदाधिकारी को प्राप्त है. कुल राशि का 10 प्रतिशत रेडक्रॉस सोसाइटी सीवान को देने का निर्णय है. उपकरणों की खरीद के लिए जिला योजना पदाधिकारी व सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी मिल कर निविदा निकालेंगे.
इन उपकरणों की खरीद की है योजना
ब्लड रेफ्रिजरेटर ऑटोमेटिक -एक
डोनर्स कॉच ऑटोमेटिक-एक
एलाइजा रीडर-एक
ट्यूब सीलर ऑटोमेटिक -एक
ब्लड बैंक मॉनीटर-एक
ऑटोक्लेव-एक
इक्वेटर-एक
एसी-एक
क्या कहते हैं अधिकारी
ब्लड कनेक्शन बैग, किट तथा कंजुमेबुल आदि की आपूर्ति या इस मद में आवंटन अप्रैल माह से नहीं आ रहा था. इसके कारण ब्लड बैंक चलाने में काफी परेशानी होती थी. हमने इस संबंध में वरीय सभी अधिकारियों को सूचित किया, लेकिन कोई दिशा-निर्देश या आवंटन प्राप्त नहीं हुआ. रेडक्रॉस सोसाइटी सीवान की बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई है, जिसमें सुचारु रूप से चलाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
डॉ अनिल कुमार सिंह
सचिव, रेडक्रॉस सोसाइटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें