सीवान : शिव शक्ति सेवा मंडल के जिला कार्यालय महदेवा में बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता संरक्षक जितेंद्र आर्य ने किया. बैठक मे अमरनाथ की प्रास्तावित यात्रा पर विचार विमर्श किया गया. संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह कहा की 12 जुलाई को अमरनाथ एक्सप्रेस से 108 तीर्थ यात्रियों जत्था रवना होगा.
जिसका नेतृत्व रविकुमार करेगे. इसी तरह 18 व 19 जुलाई को भी जत्था रवाना होगा. वही व्यवस्थापक राजीव रंजन राजू ने यात्रियों को सलाह दिया कि यात्रा मार्ग में किसी भी अंजान वस्तु को न छुएं.
अनजान व्यक्ति से संपर्क न करे, साथ ही साथ उन्होंने कहा की यात्री ठंड से बचने के लिए उनी वस्त्र ले जाये. इस अवसर पर कृष्णा जी, चुनमुन जी, प्रदीप कुमार रोज, विजय कुमार, संजय सिंह, प्रदीप कुमार तिवारी, संतोष कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.