Advertisement
न रुपये बरामद हुए, न अपराधी पकड़े गये
गुठनी : जिले के सबसे बड़ी बैंक चोरी की घटना को एक वर्ष बीत गये, परंतु पुलिस अब तक न तो रुपये बरामद कर सकी और न ही किसी अपराधी को गिरफ्तार किया जा सका. गुठनी के केनरा बैंक से चोरी गये 55 लाख 35 हजार 875 रुपये में से एक पाई भी बरामद नहीं […]
गुठनी : जिले के सबसे बड़ी बैंक चोरी की घटना को एक वर्ष बीत गये, परंतु पुलिस अब तक न तो रुपये बरामद कर सकी और न ही किसी अपराधी को गिरफ्तार किया जा सका. गुठनी के केनरा बैंक से चोरी गये 55 लाख 35 हजार 875 रुपये में से एक पाई भी बरामद नहीं हो सकी. बैंक चोरी के मामले में पुलिस ने आरंभ में किसी बैंक कर्मी के शामिल होने की संभावना पर जांच शुरू की.
साथ ही स्थानीय मुखिया अफजल हुसैन के मोबाइल ट्रेस व कॉल डिटेल के आधार पर मिले सुराग पर मुखिया और उसके सहयोगी अनूप मिश्र तथा कांड में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी को चालक सहित बरामद किया गया. मगर इस मामले में पुलिस ने जिन शातिर अपराधियों का खुलासा किया, वे आज भी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर हैं. मामले का मुख्य सूत्रधार महाराष्ट्र का राजा और गेटिया के अलावा इस कांड का मास्टर माइंड उत्तर प्रदेश के देवरिया का दुर्गा पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस केनरा बैंक में इतनी बड़ी चोरी का घटना घटी, वह बैंक थाने के ठीक सामने है और जिस तरह बैंक के जंगले तोड़े गये थे, उससे प्रतीत होता है कि चोरों को कम-से-कम 10-12 घंटे लगे होंगे और इस बीच पुलिस को भनक तक नहीं लगी. पुलिस का रवैया भी इस संबंध में काफी शिथिल रहा है.
एक नजर क्षेत्र की चर्चित घटनाओं पर
1. जयप्रकाश जायसवाल (व्यवसायी उप्र) से लाखों नकदी की लूट व हत्या, प्राथमिकी दर्ज. कार्रवाई.
2. ममौर निवासी व्यास यादव को मारपीट कर रुपये व बाइक की लूट (युवक को तीन दिन बाद होश आया). कार्रवाई शून्य.
3. गुठनी के चितविश्रव गांव के डांसर की हत्या , प्राथमिकी दर्ज, कार्रवाई नगण्य.
4. सेवानिवृत्त चपरासी खरीका टोला निवासी सत्यनारायण चौधरी हत्या. कांड की प्राथमिकी दर्ज. कार्रवाई शून्य.
5. प्राइवेट शिक्षक खरीका टोला निवासी मुकेश मिश्र हत्याकांड प्राथमिकी दर्ज. आरोपितों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा.
6. कृष्णा अपहरण व हत्याकांड – प्राथमिकी दर्ज, एक आरोपित गिरफ्तार, सहयोगी फरार, शव बरामद नहीं.
7. मासूम बच्ची दुष्कर्म व हत्याकांड – प्राथमिकी, आरोपित को जेल.
8. मैरवा के स्वर्ण व्यवसायी से नकदी व बाइक लूट. प्राथमिकी दर्ज. कार्रवाई नगण्य.
9. इसके अलावा कई चर्चित घटनाएं हैं, जो पुलिस के लिए सिर दर्द बनी हैं, निष्पादन बाकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement