Advertisement
दो महीने तक रद्द रहेगी दरौंदा सीवान-महाराजगंज सवारी ट्रेन
महाराजगंज : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-महाराजगंज-सीवान रेलखंड पर चलने वाली 15171 व 15172 सवारी गाड़ी रेलवे विभाग द्वारा 15 दिसंबर, 2014 से 15 फरवरी, 2015 तक दरौंदा से सीवान के बीच नहीं चलेगी. यह जानकारी सीवान रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जेएन प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि कुहासे के कारण महाराजगंज की सवारी गाड़ी को […]
महाराजगंज : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-महाराजगंज-सीवान रेलखंड पर चलने वाली 15171 व 15172 सवारी गाड़ी रेलवे विभाग द्वारा 15 दिसंबर, 2014 से 15 फरवरी, 2015 तक दरौंदा से सीवान के बीच नहीं चलेगी. यह जानकारी सीवान रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जेएन प्रसाद ने दी.
उन्होंने बताया कि कुहासे के कारण महाराजगंज की सवारी गाड़ी को दरौंदा से सीवान तक के परिचालन को रद्द किया गया है. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि सवारी गाड़ी छपरा से दरौंदा, दरौंदा से महाराजगंज के बीच अपने नियत समय पर चलती रहेगी.
वहीं इस सवारी गाड़ी के नहीं चलने से यात्रियों में आक्रोश है. यात्रियों का कहना है कि न्यायालय कार्य व सीवान जिला मुख्यालय में प्रतिदिन आने-जानेवाले यात्रियों को इससे काफी परेशानी होगी. सड़क मार्ग से जाने में एक तो यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ता है, वहीं बस के आने-जाने का कोई नियत समय निर्धारित नहीं है.
क्या कहते हैं लोग
ट्रेन रद्द होने से सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों को हो रही है. छात्र एमएसटी बनवा कर अध्ययन कार्य के लिए सीवान जाते हैं. अब उन्हें सीवान जाने के लिए एकमात्र सहारा सड़क ही रह गया है, जहां उन्हें प्रतिदिन आने- जाने के 40 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
एमके रवि, छात्र
रेल प्रशासन महाराजगंज से यात्र करने वाले यात्रियों के साथ बराबर सौतेला व्यवहार करता रहा है. महाराजगंज सीवान रेलखंड पर कभी रेल बस चलाना, कभी डीएमयू चलाना व बंद करना नियति बना गयी है और परेशानी जनता को ङोलनी पड़ती है.
विशाल कुमार सिंह, सीवान
रेल प्रशासन ने दरौंदा-सीवान रेल सेवा बंद कर यात्रियों को परेशानी में डाल दिया है. इसके लिए राजद कार्यकर्ता रेल प्रशासन व भाजपा सरकार के खिलाफ जंग छेडं़ेगे.
अमरेंद्र कुमार राठौर
क्या कहते है विधायक
महाराजगंज की जनता के लिए सीवान जिला मुख्यालय है, जहां छात्रों से लेकर व्यावसायिक व आम जनता का भी आना-जाना लगा रहता है. ट्रेन बंद होने से महाराजगंज की जनता को परेशानी होगी. भारत के रेल मंत्री से टेलीफन पर बात और पत्रचार करूंगा व स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल से संसद भवन में आवाज उठाने की बात करूंगा.
डॉ कुमार देवरंजन
बीजेपी विधायक महाराजगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement