मैरवा (सीवान) : मैरवा थाने के डोमडीह गांव में शुक्रवार तड़के स्कॉर्पियो से आये पांच अपराधियों ने घर में घुस कर एक पंचायत शिक्षक का हथियार के बल पर अपहरण कर लिया. लेकिन, पुलिस ने छह घंटे के अंदर नेपाल की तरफ भाग रहे अपराधियों के चंगुल से उसे मुक्त करा लिया और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष रमेश मिश्र ने बताया कि डोमडीह निवासी रवींद्र नाथ सिंह का पुत्र रवि प्रताप इमलौली मध्य विद्यालय में पंचायत शिक्षक है. तड़के स्कॉर्पियो से चार साथियों के साथ पहुंचे रघुनाथपुर थाने के पतार गांव निवासी प्रेमचंद्र पटेल के बेटे राकेश सिंह पटेल ने घर में घुस कर रवि प्रताप को अगवा कर लिया. विरोध करने पर उन लोगों ने शिक्षक के परिजनों के साथ मारपीट की.
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रमेश मिश्र ने अपहृत शिक्षक का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डाला, तो उसका लोकेशन सहजनवां में मिला. इसके बाद बिहार पुलिस ने यूपी पुलिस के सहयोग से रवि प्रताप को मुक्त कराया और मौके पर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य अपराधी फरार हो गये.
बताया जाता है कि राकेश पचबेनिया स्कूल में पढ़नेवाली एक छात्र को परेशान करता था. वह छात्र शिक्षक की बहन है, जो अपनी बहन के यहां रह रही थी. राकेश द्वारा बार-बार उसे तंग किये जाने से आजिज छात्र के परिजन उसे घर बुला लिया. इस बात से नाराज राकेश ने रवि प्रताप का अपहरण कर लिया. लेकिन उसके मंसूबों पर मैरवा पुलिस ने पानी फेर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी मुख्य आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
* स्कॉर्पियो से आये पांच अपराधियों ने घर में घुस कर किया था अपहरण
* अपहृत का मोबाइल सर्विलांस पर डाला, तो लोकशन पता चला
* यूपी पुलिस के सहयोग से कराया गया मुक्त, दो अपहर्ता गिरफ्तार
* रघुनाथपुर के पतार गांव है मुख्य अपहर्ता
* नेपाल भागने की फिराक में थे अपहर्ता