सीवान : मंडल कारा के अंदर गठित विशेष न्यायालय में राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन से जुड़े 11 मामलों की सुनवाई हुई. न्यायालय सूत्रों के अनुसार विशेष न्यायिक दंडाधिकारी संदीप अग्निहोत्री के न्यायालय में कुल आठ मामलों में संक्षिप्त सुनवाई की गयी.
वहीं विशेष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में शेष तीन मामलों की सुनवाई हुई, जिसमें छोटे तेजाब कांड से जुड़ा मामला 150/10 प्रमुख था. इस मौके पर न्यायालय के विशेष लोक अभियोजक सोमेश्वर दयाल तथा बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार राजन, मोहम्मद मोबीन उपस्थित थे.