फोटो 02- बरामद गायब युवककड़ाके की ठंड में रात भर ढूंढ़ते रहे परिजन व पुलिसगुरुवार की सुबह मोबाइल पर दी परिजनों को सूचना अमवारी के चंवर से बरामद हुआदो दिन पहले हुई थी शादीरघुनाथपुर . थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार से बुधवार की रात में एक युवक का गायब हो जाना गुरुवार की सुबह बाजार में चर्चा का विषय बन गया. रात करीब आठ बजे अचानक अपने ही घर के बाहर से गायब हो जाने से जहां उसके परिजन रात भर परेशान रहे, वहीं स्थानीय प्रशासन भी रात भर घने कुहासे में युवक को ढूंढ़ने में लगा रहा़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि रघुनाथपुर बाजार के गौतम तिवारी का 24 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार तिवारी बुधवार को रात करीब आठ बजे शौच के लिए घर से बाहर निकला और वापस नहीं आया़ काफी देर हो जाने के बाद उसके परिजनों ने परेशान होकर स्थानीय थाने मे सूचना दी़ सूचना मिलते ही प्रशासन व घरवाले रात भर कड़ाके की ठंड में उसे ढूंढ़ते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला़ परिजनों ने तब राहत की सांस ली, जब गायब युवक ने सुबह अपने परिजनों को फोन कर जानकारी दी कि मैं अमवारी चंवर में पडा हूं. परिजनों के इस बात की सूचना देने पर थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने तुरंत अमवारी चंवर पहुंच कर युवक को बरामद कर स्थानीय रेफरल अस्पताल में भरती कराया. विदित हो कि मनीष तिवारी की दो दिन पूर्व ही शादी हुई थी़ स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ सनहा भी दर्ज कराया गया था़ थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि यह घटना आश्चर्यजनक है. क्योंकि युवक के पास अंगूठी आदि सारा सामान है व उसके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान भी नहीं हैं़
BREAKING NEWS
बुधवार की रात से गायब युवक को पुलिस ने किया बरामद
फोटो 02- बरामद गायब युवककड़ाके की ठंड में रात भर ढूंढ़ते रहे परिजन व पुलिसगुरुवार की सुबह मोबाइल पर दी परिजनों को सूचना अमवारी के चंवर से बरामद हुआदो दिन पहले हुई थी शादीरघुनाथपुर . थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार से बुधवार की रात में एक युवक का गायब हो जाना गुरुवार की सुबह बाजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement