22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक के हाथी ने मचाया उत्पात

गांव में मची अफरा-तफरी व दहशतविधायक समर्थकों ने लाइसेंसी हथियारों के साथ की गांव की घेराबंदी फोटो – 21 -जान बचा कर भागते लोगफोटो- 22- हथियार के साथ गांव की घेराबंदी करते लोगतरवारा . जिले के जीवी नगर थाने के सतवार खिचडि़या नाथ के टोला गांव में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी व दहशत कायम […]

गांव में मची अफरा-तफरी व दहशतविधायक समर्थकों ने लाइसेंसी हथियारों के साथ की गांव की घेराबंदी फोटो – 21 -जान बचा कर भागते लोगफोटो- 22- हथियार के साथ गांव की घेराबंदी करते लोगतरवारा . जिले के जीवी नगर थाने के सतवार खिचडि़या नाथ के टोला गांव में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी व दहशत कायम हो गयी, जब बड़हरिया के जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह के हाथी (गमन) ने अचानक उत्पात मचाना शुरू कर दिया. बता दें कि हाथी शुक्रवार की अहले सुबह अचानक सनक गया. इसकी सूचना जैसे ही महावत रोजाद्दीन को मिली, तो मौके पर पहुंचे महावत को देख कर उसे भी हाथी दौड़ाने लगा. देखते-ही-देखते गांव में अफरा-तफरी व दहशत का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना तरवारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वशिष्ठ प्रसाद व सतवार पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद को विधायक श्री सिंह ने दी, तो दर्जनों लाइसेंसी हथियारों के साथ उक्त दोनों लोग मौके पर पहुंचे तथा आस-पास के महावतों को बुलाया. महावतों ने हाथी को काबू में करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे. इसकी सूचना विधायक ने डीएफओ गोपालगंज को दी, लेकिन शुक्रवार की देर रात तक डीएफओ की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी थी. विधायक समर्थकों ने गांव को लाइसेंसी हथियारों के साथ घेराबंदी कर रखी है. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि महावत गुरुवार को रात्रि में हाथी को सतवार गांव के खिचड़ीया नाथ के टोला स्थित एक बगीचा में छोड़ कर चला गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें