फोटो- 03 बैठक करते अधिकारी पैक्स अध्यक्षों को दिये गये दिशा-निर्देशपैक्स केंद्रों पर आज से शुरू होगा धान क्रयसंवाददाता, सीवानराज्य में 25 नवंबर से ही पैक्स केंद्रों पर धान खरीद का आदेश दिया गया था, परंतु 10 दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक धान का क्रय विभाग द्वारा शुरू नहीं किया जा सका है, जिसके कारण किसान इधर-उधर भटकने को विवश हैं. विभाग द्वारा इसके लिए कार्रवाई के बात कही जा रही है. एक सप्ताह पूर्व सहकारिता विभाग ने बैठक कर इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया था. गुरुवार को नगर के को-ऑपरेटिव बैंक सभागार में पैक्स अध्यक्षों की एक बैठक हुई, जिसमें धान खरीदगी के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए को- ऑपरेटिव के प्रबंध निदेशक बबन मिश्र ने सभी पैक्स अध्यक्षों, बीसीओ एवं व्यापार मंडल अध्यक्षों को धान क्रय में जोर-शोर से जुट जाने का आह्वान किया. डीसीओ शशिभूषण कुमार ने बताया कि जिले में 68800 मीटरिक टन धान खरीद का लक्ष्य मिला है और इस दिशा में सभी को मिल कर काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने इसके तकनीकी पहलुओं की भी जानकारी उपलब्ध करायी और हर हाल में शुक्रवार से पैक्स केंद्रों पर धान क्रय शुरू करने का आदेश दिया. इस मौके पर सभी बीसीओ, व्यापार मंडल अध्यक्ष व सभी पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जिले को 68.8 हजार मीटरिक टन धान खरीद का लक्ष्य
फोटो- 03 बैठक करते अधिकारी पैक्स अध्यक्षों को दिये गये दिशा-निर्देशपैक्स केंद्रों पर आज से शुरू होगा धान क्रयसंवाददाता, सीवानराज्य में 25 नवंबर से ही पैक्स केंद्रों पर धान खरीद का आदेश दिया गया था, परंतु 10 दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक धान का क्रय विभाग द्वारा शुरू नहीं किया जा सका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement