सीवान : बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सारण प्रमंडल के प्रमंडलीय अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह,संयोजक समरेंद्र प्रताप सिंह, सीवान जिले के जिला अध्यक्ष सनोज कुमार ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के प्रति उदासीन रवैया अपना रही है. एनसीआरटी की मान्यता नहीं रहने पर भी डीपीइ इग्नू द्वारा प्रशिक्षण करा रही है, जो न्यायोचित नहीं है.
महीनों पहले पेंशन योजना का फॉर्म भरा गया, परंतु अभी तक पेंशन की राशि की कटौती की जा रही है. सीवान जिला अध्यक्ष ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के वेतन की राशि सरकार के द्वारा महीने की 15 तारीख तक नियोजित शिक्षकों के खाते में हर हाल में चली जायेगी, ऐसा निर्देश मिला था. किंतु विभागीय उदासीनता के कारण वेतन की राशि अभी तक खाते में स्थानांतरित नहीं की गयी.
एक जुलाई को संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन मधुबनी में आहूत किया गया है, जिसमें नियोजित शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. अगर सरकार नियोजित शिक्षकों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती है, तो अगले विधान सभा सत्र में संघ उपस्थित होकर अपने मांगों को रखने का काम करेगा. साथ ही साथ प्रमंडल के संयोजक समरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि तीन जुलाई को संघ के प्रमंडलीय मंडल महाराजगंज के सांसद प्रभुनाथ सिंह से मिल कर अपनी समस्याओं से अवगत करायेगा तथा अपनी मांगों को संसद में उठाने का आग्रह करेगा.