सीवान. माले के नेतृत्व में आंदर प्रखंड कार्यालय पर रसोइयों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इनका कहना था कि मात्र एक हजार रुपये मानदेय पर इनसे खाना बनाने के अतिरिक्त साफ-सफाई व अन्य कार्य भी लिया जाता है, जो उनके कार्यों में शामिल नहीं है. समय पर न तो मानदेय मिलता है और न कोई सुविधा. यहां तक की मनमाने ढंग से मानदेय में कटौती भी की जाती है. प्रखंड के आंदर कार्यालय पर आज शुक्रवार को मध्याह्न भोजन कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन किया. इनकी मांगों में रसोइयों को नियमित करने, मानदेय दस हजार रुपये प्रतिमाह करने के साथ पहचान पत्र व वरदी, महिला रसोइया व अन्य मानदेय कर्मी को अवकाश व विशेष अवकाश का लाभ आदि शामिल है. मध्याह्न भोजन कर्मी के प्रखंड अध्यक्ष सुदर्शन यादव, वक्ता गण-जिला कमेटी नेता युगल किशोर ठाकुर, ऐपवा जिला सचिव सोहिला गुप्ता, ऐपवा नेत्री मालती राम, जिला पर्षद योगेंद्र यादव प्रेमचंद राम, चंद्रभान ठाकुर, मुन्ना गुप्ता, कृष्णा राम सहित सभी विद्यालयों के रसोइया उपस्थित थे.
रसोइयों ने की अपनी मांगों के लिए आवाज बुलंद
सीवान. माले के नेतृत्व में आंदर प्रखंड कार्यालय पर रसोइयों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इनका कहना था कि मात्र एक हजार रुपये मानदेय पर इनसे खाना बनाने के अतिरिक्त साफ-सफाई व अन्य कार्य भी लिया जाता है, जो उनके कार्यों में शामिल नहीं है. समय पर न तो मानदेय मिलता है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement