सीवान . भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय की हत्या के बाद उपजे जनाक्रोश के बाद पुलिस व प्रशासन बैकफुट पर आ गया था और स्थिति संभालने में उसके हाथ-पांव फुल गये थे. मुजफ्फरपुर आइजी पारसनाथ व डीआइजी विनोद कुमार दो दिनों से सीवान में कैंप किये हुए हंै. हत्यारों की पहचान एवं उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है.
सोमवार को कई संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. पुलिस कप्तान विकास वर्मन ने बताया कि हत्याकांड के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और गठित विशेष टीम सही दिशा में अपना काम कर रही है. उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र व जिले के आपराधिक चरित्र के लोगों और हिस्ट्री शीटरों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मंगलवार को भी संदेहास्पद लोगों की गिरफ्तारी का अभियान जारी रहा. पूरे जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई जारी है. और शीघ्र ही हत्याहत्या कांड का खुलासा कर दिया जयेगा और हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे.