तरवारा . दारोगा प्रसाद राय महिला प्रशिक्षण एवं औद्योगिक केंद्र सुतिहार छपरा द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तरवारा की छात्राएं विद्यालय में अनियमितता व विद्यालय की वार्डेन को हटाने को लेकर सोमवार को उग्र हो गयी और हंगामा किया.छात्राओं ने प्रखंड शिक्षा प्रशासन व वार्डेन के विरोध में जम कर नारेबाजी की. इससे विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. छात्रा चांदनी खातून के नेतृत्व में दर्जनों छात्राएं स्थानीय जीवी नगर थाने पहुंचीं तथा एक लिखित आवेदन दे कर समुचित कार्रवाई करने की मांग की. छात्राओं ने आरोप लगाया कि विद्यालय की वार्डेन संजू कुमारी मेनू के हिसाब से खाना नहीं देती हैं. मांगने पर रात्रि में कमरे में बंद कर पिटाई करती हैं. प्रदर्शन करने वालों में छात्रा नेहा कुमारी, मनीषा कुमारी, ज्योति कुमारी, निभा कुमारी, सरिता कुमारी, धर्मशीला कुमारी, ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी समेत कई छात्राएं शामिल थीं. सूचना पाकर जीवी नगर थाने के सहायक अवरनिरीक्षक रामसागर सिंह मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित छात्राओं को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.
BREAKING NEWS
कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओ ने किया प्रदर्शन
तरवारा . दारोगा प्रसाद राय महिला प्रशिक्षण एवं औद्योगिक केंद्र सुतिहार छपरा द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तरवारा की छात्राएं विद्यालय में अनियमितता व विद्यालय की वार्डेन को हटाने को लेकर सोमवार को उग्र हो गयी और हंगामा किया.छात्राओं ने प्रखंड शिक्षा प्रशासन व वार्डेन के विरोध में जम कर नारेबाजी की. इससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement