22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडस्तरीय किसान जागरूकता भियान सह रवि महोत्सव संपन्न

नौतन (सीवान).प्रखंड के उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्रखंडस्तरीय किसान जागरूकता सह रवि महोत्सव का उद्घाटन बीडीओ जफरूद्दीन ने किया. ़बीएओ दिनेश राम ने प्रखंड में चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया कि ़जिला से आये कृषि वैज्ञानिक बिनोद कुमार शाही ने गेंहू, मक्का, मसूर व आलू की फसलांे के संरक्षण व […]

नौतन (सीवान).प्रखंड के उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्रखंडस्तरीय किसान जागरूकता सह रवि महोत्सव का उद्घाटन बीडीओ जफरूद्दीन ने किया. ़बीएओ दिनेश राम ने प्रखंड में चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया कि ़जिला से आये कृषि वैज्ञानिक बिनोद कुमार शाही ने गेंहू, मक्का, मसूर व आलू की फसलांे के संरक्षण व रोपायी के गुण बताये. मौके पर कृषि वैज्ञानिक आरपी प्रसाद, किसान नागेश्वर तिवारी, पुरुषोत्तम तिवारी, भृगुनाथ पांडेय, शकलदेव चौबे, रामशरण सिंह, तारकेश्वर सिंह व अन्य लोग मौजूद थे़रास्ते के अतिक्रमण का ग्रामीणों ने किया विरोध नौतन. प्रखंड के गंभीरपुर गांव में नोनियाटोली पुरानी बाजार वाले रास्ते में दबंगांे ने अतिक्रमण कर लेने के विरोध में वहां के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग़ुरुवार को 6 2 लोगों ने एक आवेदन पर हस्ताक्षर कर सीओ व थानाध्यक्ष को दिया व अतिक्रमण हटाने की मांग की़. स्थानीय मुखिया सुरेश चौधरी ने आक्रोशित ग्रामीणांे को समझाते हुए कहा कि अगर प्रशासन अतिक्रमण नहीं हटाता है, तो हम अंचल कार्यालय पर भूख हड़ताल करेंगे. वहीं सीओ विमल कुमार घोष ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुअ है राजस्व कर्मचारी प्रेमनाथ राम को भेज कर स्थिति की जायजा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें