खाना में बालू डालने को लेकर मारपीटबड़हरिया. थाना क्षेत्र के पट्टी भलुआ में रात में खाने में बालू डालने के विवाद में हुई मारपीट में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये़ विदित हो कि पट्टी भलुआं के खजांची पंडित की पुत्री प्रियंका कुमारी खाना बना रही थी , तभी खाने में बालू पड़ गया . ज़ब खजांची पंडित की पत्नी सुगांती देवी ने एतराज जताया तो उन्ही के पट्टीदार पिंटू पंडित, शैलेश पंडित व नंदिनी कुमारी ने लाठी डंडे के प्रहार से सुगांती देवी व उनकी दो पुत्रियांे प्रियंका कुमारी व चंदा कुमारी को घायल कर दिया़ घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया़ सुगांती देवी के बयान पर थाना कांड सं़ 514/14 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसमें पिंटू, शैलेश व नंदिनी को आरोपित किया गया है़60 नि:शक्त छात्रों की हुई जांचबड़हरिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में बिहार शिक्षा परियोजना व सर्व शिक्षा अभियान सीवान के संयुक्त तत्वावधान में अस्थि व श्रवण नि:शक्त छात्र -छात्राओं की जांच कैंप लगाकर की गयी़ जांचोपरांत स्वास्थ्य उपकरण मुहैया कराने के लिए पीला कार्ड निर्गत किया गया़ इस मौके पर करीब 60 नि:शक्त बच्चांे की विभिन्न उपकरणों से जांच की गयी. ़इस अवसर पर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ़ संजय यादव, डा़ॅ सुमन रंजन, ऑडियोलाजिस्ट जितेंद्र कुमार प्रसाद,अमित कुमार के अलावा मनोज कुमार सिंह, शर्मानंद प्रसाद, जयप्रकाश गुप्ता, हरेंद्र यादव व अन्य लोग मौजूद थे़
BREAKING NEWS
मारपीट में बेटी घायल
खाना में बालू डालने को लेकर मारपीटबड़हरिया. थाना क्षेत्र के पट्टी भलुआ में रात में खाने में बालू डालने के विवाद में हुई मारपीट में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये़ विदित हो कि पट्टी भलुआं के खजांची पंडित की पुत्री प्रियंका कुमारी खाना बना रही थी , तभी खाने में बालू पड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement