22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को मारी गोली, गंभीर

रघुनाथपुर (सीवान) : रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार गांव में मंगलवार को बगीचे में आम चुनने को लेकर बच्चों के बीच हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गये और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के स्व. जयनाथ सिंह के 35 वर्षीय पुत्र राजेश सिंह उर्फ गरजू सिंह को गोली मार दी. […]

रघुनाथपुर (सीवान) : रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार गांव में मंगलवार को बगीचे में आम चुनने को लेकर बच्चों के बीच हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गये और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के स्व. जयनाथ सिंह के 35 वर्षीय पुत्र राजेश सिंह उर्फ गरजू सिंह को गोली मार दी.

गोली लगने से गंभीर गरजू सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर में भरती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिकी इलाज के बाद सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. यहां चिकित्सकों ने मरीज की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.

सदर अस्पताल में घायल राजेश सिंह उर्फ गरजू सिंह को लेकर पहुंचे ममेरे भाई छोटे सिंह ने बताया कि आम के बंटवारे के दौरान हुई मारपीट में दारोगा सिंह और उनके पुत्र नितेश सिंह गरजू सिंह को पकड़ लिया और दिवेश सिंह ने नजदीक से कट्टे से फायर कर दिया.

इस मामले में घायल राजेश सिंह उर्फ गरजू सिंह के बयान पर दारोगा सिंह, नीतेश सिंह और दिवेश सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उधर दूसरे पक्ष के नीतेश सिंह ने भी स्थानीय थाने में आवेदन देकर रामाधार सिंह, राजेश सिंह उर्फ गरजू सिंह, बैजनाथ सिंह और जगरनाथ सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. समाचार प्रेषण तक दोनों पक्षों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. पुलिस छापेमारी में लगी थी.

मिली जानकारी के अनुसार दारोगा सिंह और रामाधार सिंह के बीच जमीन को लेकर पूर्व से विवाद था. बताते हैं कि विवादित भूमि पर ही एक आम का पेड़ था, जिसका आम चुनने के लिए दोनों परिवार के बच्चे गये थे. आम चुनने के दौरान ही दोनों पक्ष के बच्चों में विवाद व मारपीट हो गयी थी.

इसी को लेकर पहुंचे दोनों पक्ष के लोग आपस में उलझ गये और गाली- गलौज व मारपीट के बाद आग्‍नेयास्त्र निकाल लिए और फायरिंग की. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाप्रभारी राधेश्याम रजक ने दोनों पक्षों की शिकायत सुनने के बाद कार्रवाई प्रारंभ कर दी और घायल को सदर अस्पताल में भेजवाया.

* पीएमसीएच रेफर
* बगीचे में आम चुनने को लेकर बच्चों के बीच हुआ था विवाद
* प्राथमिकी के लिए दोनों पक्षों ने थाने में दिया लिखित आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें