दरौली : एक सप्ताह से लगातार हो बारिश के कारण घाघरा नदी में उफान आ गया. नदी के जल स्तर में तेजी से इजाफा हुआ है. वर्तमान में घाघरा खतरे के बिंदु से 10 सेमी नीचे बह रही है. इधर नदी में अचानक बढ़े जल स्तर से यूपी व बिहार को जोड़ने वाला पीपा पुल भी बह कर टूट चुका है, जिससे दोनों तरफ से आवागमन ठप हो गया.
वहीं नदी द्वारा कई जगह किये जा रहे कटाव से स्थानीय लोग दहशत में हैं. बता दें कि प्रदेश के साथ अन्य प्रदेशों में हो रही बरसात व केदारनाथ में आये प्रलय के बाद सारी नदियों के जल स्तर में अचानक इजाफा हो गया. कुछ दिन पहले नदी का पानी सतह से बहुत नीचे बह रहा था,लेकिन अब पानी घाट के किनारे स्थित मंदिर की सीढ़ियों को छू रहा है. दो दिन पहले इसकी रफ्तार को देख ऐसा लग रहा था कि घाघरा का जल स्तर डैंजर जोन से अधिक हो जायेगा, लेकिन अब उसकी रफ्तार धीमी हो गयी है.
कुछ स्थानों पर कटाव शुरू हुआ, जिसे देख आसपास के लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों ने अनुसार अभी बरसात का मौसम पूर्ण रूप से शुरू नहीं हुआ और घाघरा अपने उफान पर पहुंच चुकी है.
अगर समय रहते प्रशासन ने कटाव को रोकने का उपाय नहीं किया, तो यह प्रलय ला सकती है. हालांकि कटाव को रोकने के लिए स्थानीय ग्रामीण पेड़ की डालियां सहित अन्य सामग्री कटाव स्थल पर डालने का मन बना रहे है. वहीं घाघरा का जल स्तर बढ़ने से बिहार व यूपी को जोड़ने वाला पीपा पुल क्षतिग्रस्त हो गया. इसके कारण दोनों प्रदेशों के लोगों का आवागमन ठप हो गया है.
* जगह-जगह हो रही बारिश से नदी में आया उफान
* कई जगह शुरू हुआ कटाव
* बिहार-यूपी को जोड़ने वाला पीपा पुल हुआ क्षतिग्रस्त
* आवागमन ठप