तरवारा : स्थानीय बाजार के इंदिरा चौक स्थित दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए मुखिया वशिष्ठ प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बैद्यनाथ धाम के तर्ज पर मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान ट्रस्ट बनाने के लिए अनुशंसा व जीर्णोद्धार के लिए कमेटी का गठन किया गया.
बैठक में नव निर्वाचित अध्यक्ष सह मुखिया वशिष्ठ प्रसाद ने कहा कि बैद्यनाथ धाम के तर्ज पर तरवारा में दुर्गा मंदिर का निर्माण कराया जायेगा. इस दौरान कलश स्थापना के साथ-साथ प्रवचनकर्ताओं को अयोध्या से बुलाया जायेगा. साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा.
कमेटी के गठन में मुखिया वशिष्ठ प्रसाद को अध्यक्ष, सचिव हीरा सिंह, सुरेश साह को कोषाध्यक्ष चुना गया. इस मौके पर मदन सिंह, बैद्यनाथ प्रसाद, श्याम बहादुर सिंह, धर्मेंद्र सिंह पटेल, इंद्रदेव सिंह, सूरज प्रसाद, अनिल श्रीवास्तव, बैद्यनाथ तिवारी, डॉ सुरेंद्र प्रसाद, किशोर सिंह, कमल सिंह, महेश साह, शंभू तिवारी, अवधेश तिवारी, रामेश्वर तिवारी को कार्यकारिणी सदस्य नामित किया गया. इस मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.