सीवान : सीवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर एक बच्ची को बचाने के चक्कर एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे वाहन से टकरा गया. इस घटना सड़क पार कर रही बच्ची सहित बाइक सवार दो लोग घायल हो गये.
शहर के मखदुम सराय निवासी दो युवक अयूब व रियाजुद्दीन किसी काम से गुरुवार की सुबह बाइक से कहीं जा रहे थे. वे जैसे ही सीवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर स्थित झुन्नापुर गांव के समीप पहुंचे, तो देखा कि झुंड में बच्चे सड़क पार कर रहे थे.
उन्हें बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित हो गयी और बाइक सामने से आ रहे वाहन से जा टकरायी.