भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के सोराम गांव स्थित शिवजी मंदिर के पुजारी का शव ग्रामीणों ने पास में स्थित पेड़ पर धोती के सहारे लटके देखा. उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी.
इधर शव को पेड़ लटकने सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में जहां पुलिस का कहना था कि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, वहीं परिजनों व ग्रामीणों का कहना था कि हत्या को आत्महत्या दरसाने के लिए पुजारी के शव को पेड़ से लटकाया गया है.
बता दें कि भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बंका जुआ मठिया गांव निवासी ध्रुवदेव भारती पुत्र स्व. रामप्रवेश भारती ग्राम सोरमा पोखरा स्थित शिवजी मंदिर के पुजारी है. रोज की भांति खाना खाकर सोने के लिए मंदिर गये. सुबह पूजन-अर्चन करने पहुंचे लोगों ने धोती के सहारे लटका उनका शव देखा. उन्होंने इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी. मृतक के छोटे भाई भृगुनाथ का आरोप है कि दो वर्ष पहले गांव वालों से हुई मारपीट में वह गवाह थे.
बुधवार को वह गवाही देने के लिए सीवान जानेवाले थे. सोची-समझी चाल के तहत विपक्षियों ने उनकी हत्या कर शव को उनकी धोती के सहारे लटका दिया है. मृतक के भाई ने गांव के ही राजदेव भारती, शंकर भारती, राजेंद्र, रामप्रसिद्ध भारती, मनोज व दिनेश भारती के विरुद्ध आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया है. इधर मौत की सूचना घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
* दो वर्ष पहले गांव में हुई मारपीट के थे प्रमुख गवाह
* सीवान कचहरी में आनेवाले थे गवाही देने
* ग्रामीण जता रहे हत्या की आशंका
* परिजनों ने कहा, हत्या के बाद लटकाया गया शव