* सोयी अवस्था में कर रहा था छेड़खानी
सीवान : मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में एक कलियुगी देवर ने घर में सो रही अपनी भाभी को छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. बताते हैं कि पीड़िता जब अपनी समस्या लेकर अपने श्वसुर व सास के पास पहुंची तो किसी ने भी उसकी नहीं सुनी और सभी ने महिला को ही दोषी करार देते हुए बुरी तरह से मारा-पीटा. घायल महिला को इलाज के लिए मैरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है.
पीड़ित महिला टुनटुन यादव की पत्नी फूलझरी देवी ने स्थानीय थाने में देवर लालबाबू यादव व अशोक यादव, देवरानी आशा देवी, सास कलावती देवी, श्वसुर रामबचन यादव आदि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
इस संबंध में पूछे जाने पर मैरवा के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश राम ने कहा कि महिला से आवेदन प्राप्त हुआ है, प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना 11 जून की है. महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिये गये आवेदन के अनुसार महिला फूलझरी देवी कमरे में सोयी थी. आधी रात में महिला का देवर लालबाबू यादव घर में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. नींद खुलने पर जब महिला ने विरोध जताया तो उसने उसके साथ जोर-जबरदस्ती व मारपीट शुरू कर दी.
बताते हैं कि देवर ने उसकी जम कर पिटाई कर दी और महिला के पास मौजूद 15 हजार रुपये व आभूषण आदि भी लेकर भाग गया. बताते हैं कि जब इन सब बातों की शिकायत लेकर महिला घर के वरीय सदस्यों के पास पहुंची तो किसी ने उसकी बात नहीं सुनी और सभी ने उसके साथ ही र्दुव्यवहार व मारपीट शुरू कर दी. दूसरी ओर पीड़िता ने मैरवा पुलिस के रवैये से क्षुब्ध होकर एसपी से न्याय की गुहार लगायी है.
* विरोध करने पर दिया घटना को अंजाम
* मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में हुई घटना
* घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की थी प्राथमिकी
* मैरवा पुलिस के रवैये से क्षुब्ध महिला ने लगायी एसपी से गुहार