सीवान : कुरबानी का त्योहार बकरीद जिले में उल्लास पूर्वक मनाया गया. सुबह विभिन्न मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. इसके बाद लोगों ने बकरे की कुरबानी दी गयी. इसको लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.
यहां अदा की गयी नमाज
शहर के नया किला चिक टोली स्थित मसजिद पर सुबह सात बजे ही बकरीद की नमाज अदा हुई. इसके बाद सुबह आठ बजे शेख मुहल्ला मसजिद ,दरबार मसजिद व पुराना किला मसजिद पर तथा सुबह नौ बजे बड़ी मसजिद व नवलपुर ईदगाह पर नमाजियों ने नमाज अदा की.
सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम
बकरीद को लेकर शहर में जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे, जिसकी चौकसी खुद एएसपी विवेकानंद व सदर एसडीओ दुर्गेश कुमार कर रहे थे. नगर के ईदगाह व मसजिद के अलावा बबुनिया मोड़, जेपी चौक,सराय मोड़, नवलपुर, डीएवी मोड़, बड़हरिया मोड़ पर भी बड़ी संख्या में पुलिस तथा दंडाधिकारी तैनात किये गये थे.साथ ही विशेष रूप से पैट्रोलिंग भी पुलिस टीम करती रही.
मेले में दिखा बच्चों में उत्साह
बकरीद को लेकर नवलपुर ईदगाह पर सुबह से ही मेला लगा रहा.जहां गुब्बारा व खिलौने की दुकान पर बच्चों की सर्वाधिक भीड़ रही. इसके अलावा यहां मिठाइयों की दुकान पर भी लोगों की भीड़ रही, जिसको लेकर यहां उल्लास का माहौल रहा.
बधाई दी व व्यंजनों का चखा स्वाद
कुरबानी का त्योहार बकरीद उल्लास के माहौल में मनाया गया.बकरे की कुरबानी के साथ त्योहार की शुरुआत हुई. दोपहर बाद एक-दूसरे के घर पर जाकर लोगों ने बधाइयां दीं, साथ ही विभिन्न व्यंजनों का स्वाद भी चखा. परंपरा के मुताबिक कुरबानी का क्रम लगातार तीन दिनों तक चलता है.