गोरेयाकोठी (सीवान) : जिले के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान नारायण कर्मयोगी उच्च विद्यालय, गोरेयोकोठी में पढ़नेवाली छात्राओं की सुविधा के लिए सरकार के द्वारा 42 कक्षों वाला एक बालिका छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है.
गौरतलब हो कि लभगभ 97 वर्षों के बाद विद्यालय परिसर में कोई नये भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इससे आसपास के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि स्व कृष्णकांत बाबू के बाद इस परिसर में निर्माण कार्य नहीं हुआ था. विद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त छात्रावास के निर्माण में लगभग 1.5 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है.
मंगलवार को छात्रावास के भवन निर्माण के कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक भूपेंद्र नारायण सिंह उर्फ चुन्नू बाबू ने किया. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने के क्रम में इस छात्रावास का निर्माण करवा रही है और इसके निमार्ण पूरा होने से इस ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा.
इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रास बिहारी दूबे, प्रधानाध्यापक अभिमन्यु प्रसाद, देवशरण सिंह, अशोक कुमार सिंह, मुखिया विद्या सिंह, प्रकाश सिंह,पप्पू सिंह, राजेंद्र किशोर, गणोश मांझी, सुरेश महतो, बब्लू सिंह, मंतोष सिंह, रफीक, तारकेश्वर सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.