सीवान : सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बड़का गांव के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में बालू लदा था और वह सीवान आ रहा था. इस घटना में ट्रक के ड्राइवर व खलासी बाल-बाल बच गये.
जाको राखे साइयां मार सके न कोय वाली कहावत यहां चरितार्थ होती है. ट्रक के ड्राइवर व खलासी पर सटीक बैठ रही, क्योंकि अनियंत्रित होकर ट्रक पलटने के बाद इन्हें जरा सी खरोच तक नहीं आयी और वह ट्रक से सही सलामत निकल गये. ट्रक का ड्राइवर बनारस राय डोरीगंज से बालू लाद कर सीवान जा रहा था.
अभी वह तरवार से कुछ दूर आगे बड़का गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से एक चार पहिया वाहन आ गया. उसके बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर खड्डे में जा गिरा, लेकिन ट्रक के अंदर मौजूद बनारस के ड्राइवर व खलासी दुखन मांझी को हल्की सी भी चोट नहीं पहुंची. मौके पर पहुंचे सराय ओपी प्रभारी आर के रविदास ने ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन की.