हसनपुर : स्थानीय बाजार स्थित एक चिकित्सक से पत्नी का इलाज करा कर लौट रहे युवक व उसके भाई को हथियार के बल पर बदमाशों ने लूट लिया. बदमाशों ने दंपती के पास मौजूद 20 हजार रुपये के गहने, नकद एक हजार रुपये व नयी पल्सर बाइक लूट ली.
पीड़ित ने एमएच नगर पुलिस को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आवेदन दिया है. बता दें कि एमएच नगर के रजनपुरा के टोला उसरही गांव निवासी शंभू यादव पुत्र नारायण यादव शनिवार को अपनी पत्नी सावित्री का इलाज कराने के लिए छोटे भाई मुकेश के साथ पल्सर बाइक से हसनपुरा गया था. देर रात करीब आठ बजे सभी गांव लौट रहे थे.
जैसे ही वे लोग गांव के बाहर स्थित महुआ के पेड़ के समीप पहुंचे, अचानक तीन व्यक्ति,जो मुंह बांधे हुए थे, सड़क पर आये और उन्हें रोक लिया. शंभू कुछ समझ पाता, इतने में एक बदमाश ने उसके शरीर पर हथियार सटा दिया. विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों भाइयों को पीट कर घायल कर दिया और बाइक की चाबी छिन ली.
यही नहीं उन लोगों ने शंभू की पत्नी के पास मौजूद करीब 20 हजार रुपये के गहने भी उतरवा लिये. जाते-जाते बदमाश उनकी नयी बाइक भी लेते गये. इस घटना की शंभू यादव ने एमएच नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
* बाइक सहित 20 हजार रुपये के गहने लूटे
* भाई के संग पत्नी का इलाज करा लौट रहे थे
* गांव के समीप हुई घटना