गोरेयाकोठी : प्रखंड के छितौली गांव में रविवार को होली फेमिली ट्रस्ट के कार्यालय का उद्घाटन ट्रस्ट के संस्थापक विजय कुमार व जदयू प्रखंड अध्यक्ष आजाद खान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए संस्थापक ने कहा कि ट्रस्ट शिक्षा की दिशा में कार्य करेगा. साथ ही सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को छात्रवृत्ति के माध्यम से पढ़ाई के लिए मदद करेगा, ताकि इन बच्चों की आगे की पढ़ाई न रुके.
इस उद्देश्य से जिला मुख्यालय में छात्रवृत्ति की परीक्षा 25 दिसंबर को आयोजित होगी, जिसमें प्रथम आनेवाले को 50 हजार, द्वितीय को 30 हजार व तृतीय को 20 हजार की सांत्वना राशि दी जायेगी. साथ ही संयोजक डॉ. एचएन आजाद, सचिव आरके दास, निदेशक मुकेश कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर पारसनाथ सिंह, सुरेंद्र कुमार राय, कमलनारायण श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.