22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए जाम की सड़क

सीवान : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम गांव में 10 जुलाई को हुई हत्या के मामले में आरोपितों को अब तक पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किये जाने से नाराज परिजनों सहित ग्रामीणों ने सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस जान-बूझ कर मामले […]

सीवान : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम गांव में 10 जुलाई को हुई हत्या के मामले में आरोपितों को अब तक पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किये जाने से नाराज परिजनों सहित ग्रामीणों ने सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की.

ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस जान-बूझ कर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी सहित स्थानीय प्रशासन द्वारा दो दिनों के भीतर आरोपितों को पकड़ने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. बताते चलें कि उक्त थाना क्षेत्र के बड़रम गांव निवासी भृगु प्रसाद के पुत्र संजय प्रसाद की हत्या 10 जुलाई को कर दी गयी थी. मृतक वार्ड 14 का सदस्य था.

घटना के बाद मृतक के भाई सोनेलाल ने स्थानीय थाने में गांव के पूर्व सरपंच राजेंद्र यादव, संदीप यादव, संजय यादव व एक अज्ञात युवती के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. हत्या के बाद स्थानीय पुलिस मौत को संदिग्ध मान रही थी. इधर परिजनों द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जब स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया जाता था, तो पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया जाता था.

परिजनों को जब यह सूचना मिली कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट पांच दिन पूर्व ही पुलिस को प्राप्त हो चुकी है, तो परिजनों ने पुलिस से इस मामले में गिरफ्तारी की बात कही. इस पर पुलिस सुपरविजन के बाद गिरफ्तारी की बात करने लगी. इस बात से परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बुधवार को सिसवन -सीवान मुख्य मार्ग स्थित बड़रम मोड़ के पास सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस अब तक युवती का पता लगाने में भी नाकाम रही है.

वहीं सूचना पाकर मौके पर अंचलाधिकारी सुनील कुमार लालदास, थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र, आंदर परिक्षेत्र के इंस्पेक्टर, मुफस्सिल इंस्पेक्टर व हसनपुरा थानाध्यक्ष अमित कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को दो दिनों के भीतर आरोपितों को पकड़ने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. वहीं परिजनों की मांग पर सीओ ने सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें