Advertisement
नदी में स्नान करने गयी बच्ची की डूबने से मौत
सीवान : सोमवार को गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के दुधड़ा गांव स्थित धमई नदी के छठ घाट पर स्नान करने गयी एक बच्ची की नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर शव को पानी के ऊपर देखा गया. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा शव को पानी से निकाला गया. […]
सीवान : सोमवार को गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के दुधड़ा गांव स्थित धमई नदी के छठ घाट पर स्नान करने गयी एक बच्ची की नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर शव को पानी के ऊपर देखा गया. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा शव को पानी से निकाला गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार दुधड़ा गांव निवासी गति लाल प्रसाद के यहां गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी जवाहर प्रसाद की पुत्री रेखा कुमारी अपने मौसा के घर आयी थी. वह गांव के महिलाओं के साथ धमई नदी के तट पर स्नान करने गयी थी. नहाने के क्रम में वह नदी में डूब गयी.
महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर जब तक ग्रामीण पहुंचते की वह डूब चुकी थी. इसके बाद खोजबीन की गयी, तो कुछ देर के बाद घटना स्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पानी में शव नजर आया. वहीं रेखा की मौत के बाद मौसा के घर परिजनों में कोहराम मच गया है. इधर घटना की जानकारी जैसे ही रेखा की गांव जलालपुर में मिली तो परिजन भी दुधड़ा गांव पहुंचे गये.
चीनी मिल के इस फैसले से जिले के मैरवा, नौतन, जीरादेई सहित प्रखंडों के 186 गांवों के किसान लाभान्वित होंगे. मिल इसी सत्र से बिहार अपना गन्ना क्रय केंद्र भी लगायेंगी. जहां किसान नकद गन्ना भी बेच सकते हैं. मिल के प्रबंध सीके सिंह ने बताया कि इस सत्र से बिहार के किसानों का गन्ना लिया जायेगा. साथ किसानों को गन्ना उत्पादन करने के लिए एक टीम उन्हें बेहतर तकनीक बतायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement