सीवान : शहर के तरवारा मोड़ से अस्पताल मोड़ तक सड़क जर्जर हो गया है. इस सड़क पर आने जाने वाले लोग परेशान है. यह सड़क यूपी व बिहार को जोड़ता है. लेकिन इस सड़क पर इतना गढ़ा हो गया है कि अब गिनने लायक नहीं बच सका है. रोज सड़क पर वाहन पलट रहा है. इससे लोगों की जान भी जा सकती है.
Advertisement
सावधान : शहर का राजेंद्र पथ बना जानलेवा
सीवान : शहर के तरवारा मोड़ से अस्पताल मोड़ तक सड़क जर्जर हो गया है. इस सड़क पर आने जाने वाले लोग परेशान है. यह सड़क यूपी व बिहार को जोड़ता है. लेकिन इस सड़क पर इतना गढ़ा हो गया है कि अब गिनने लायक नहीं बच सका है. रोज सड़क पर वाहन पलट रहा […]
मंगलवार को बारिश के बाद यह सड़क अस्पताल मोड़ से लेकर तरवारा मोड़ तक पानी में डूब गया. पानी भरने व सड़क जर्जर होने से कहां गढ़ा है, इसका कही अता पता नहीं है. बुधवार को एक ई रिक्शा सड़क के गड्ढे में जाकर पलट गया. जिससे ई रिक्शा में बैठे सभी लोग गिर कर पानी में चले गये.
उनके ऊपर रिक्शा हो गया. बता दे कि जलजमाव के कारण लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है किस सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है. सड़क टूटे होने के कारण वाहनों के फंसने से घंटों तक जाम लग रहा है. रोजमर्रा के जीवन और व्यवसाय पर भी इसका असर सीधे पड़ रहा है.
शहर के शुरुआती छोर तरवारा मोड़ से लेकर बबुनिया मोड़ और गोपालगंज मोड़ से लेकर छोटपुर तक सड़क क्षतिग्रस्त है. राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण इसकी मरम्मती जल्द से जल्द करने की राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार की भी जवाब देही बनती है. सड़क शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके से गुजरती है.
जिससे शहर में भी जाम की समस्या हो जा रही है. सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हो रही है जिनके आवासीय और व्यवसायिक प्रतिष्ठान इस सड़क पर है. घंटों जाम लगने और आय दिन किसी दुर्घटना के घटने से उनके व्यापार पर भी इसका व्यापक असर पड़ रहा है. इस सड़क पर नेताओं का ध्यान भी नहीं जा रहा है, जबकि इस सड़क से डीएम, एसपी व नेता गुजरते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement