नौतन : थाना क्षेत्र के रहिमपुर गांव के ग्रामीणों ने एक युवक को बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया. बाद में उसे पीटकर बेहोश कर दिया. घटना बुधवार की देर शाम की है. सूचना पाकर पहुंचे सहायक दारोगा गोपालजी पांडे ने भीड़ से युवक को छुड़ाया. युवक को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
Advertisement
यूपी से आ रहे युवक को पीटकर किया अधमरा, प्राथमिकी
नौतन : थाना क्षेत्र के रहिमपुर गांव के ग्रामीणों ने एक युवक को बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया. बाद में उसे पीटकर बेहोश कर दिया. घटना बुधवार की देर शाम की है. सूचना पाकर पहुंचे सहायक दारोगा गोपालजी पांडे ने भीड़ से युवक को छुड़ाया. युवक को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां […]
जहां इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रहिमपुर गांव में मंदिर के पास युवक बैठा था. जिसे देख लोग बच्चा चोर समझ हल्ला करने लगे. लोगों को आते देख युवक भागने लगा. जिसे पीछा कर ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई के बाद अधमरा कर दिया. दारोगा ने बताया कि घायल युवक उतर प्रदेश के देवरिया जिला स्थित खामपार थाना क्षेत्र के बासुदेव गोबरही गांव निवासी चंदेश्वर राम का पुत्र अमित राम है, जो मानसिक रोगी है.
वह थाना क्षेत्र के बदली अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था. यह जानकारी नौतन थाना पहुंच कर घायल युवक के परिजनों ने दी. इस संबंध में पुलिस ने रहिमपुर गांव के सात नामजद और दर्जन भर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement