28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रांतीय सम्मेलन की सफलता को ले किसान सलाहकार संघ की हुई बैठक

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित बीबीसी कॉलेज सभागार में किसान सलाहकार संघ के जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष सचिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में विचार व्यक्त करते हुए संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमन कुमार ने कहा कि किसान सलाहकार कृषि विभाग के रीढ़ हैं. फिर भी उपेक्षा की दंश […]

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित बीबीसी कॉलेज सभागार में किसान सलाहकार संघ के जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष सचिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में विचार व्यक्त करते हुए संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमन कुमार ने कहा कि किसान सलाहकार कृषि विभाग के रीढ़ हैं. फिर भी उपेक्षा की दंश कई वर्षों से झेल रहे हैं. जिसके कारण साथियों में भारी निराशा है.

साथियों के अंदर आत्मविश्वास जगाने के साथ-साथ ऊर्जान्वित करने के लिए राज्य स्तरीय सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगी. यह सम्मेलन चट्टानी एकता के साथ पटना के ऐतिहासिक बापू सभागार में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 28 जुलाई 2019 को आयोजित होगी. सम्मेलन में मार्गदर्शन व उद्घाटनकर्ता के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित किया गया है.
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किये गये हैं. डॉ कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री तक किसान सलाहकार की वास्तविकता रिपोर्ट नहीं पहुंचने के कारण बार-बार निराशा हाथ लगी. किसान सलाहकार के कठिन मेहनत और ईमानदारी पूर्वक दायित्व के निर्वहण करने का इनाम बिहार सरकार से मिलेगी. बैठक में पप्पू कुमार, अशोक कुमार, हिमांशु कुमार, अरविन्द कुमार, ललित कुमार, महेश झा, जितेंद्र कामत, सरोज कुमार, भावेश कुमार, कृष्ण मोहन ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें