सीवान : सूबे के पूर्णिया में आदिवासी महिलाओं को उनकी जमीन से बेदखल किये जाने और विरोध करने पर स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हे गिरफ्तार कर यातना दिये जाने के मामले को लेकर बुधवार को भाकपा माले के महिला संगठन ऐपवा के द्वारा शहर के ललित बस स्टैंड से एक प्रतिवाद मार्च निकाल कर शहर के विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए जेपी चौक पर एक प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए ऐपवा की जिला सचिव सह जिला पार्षद सोहिला गुप्ता ने कहा कि नीतीश की सरकार महिला विरोधी है. सरकार के द्वारा महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. जो महिलाएं सरकार के खिलाफ में बोलती हैं उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर यातना दे रही है. सभा को मंजीता कौर, मालती राम, माया कुशवाहा, नीलम सिंह आदि ने भी संबोधित किया.
इस मौके पर हीरामती देवी, रिया भारती, कुमांती राम, इंद्रवती देवी, कुंती यादव, श्रद्धा पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल थीं.
* पूर्णिया में आदिवासी महिलाओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ शहर में निकला प्रतिवाद मार्च
* महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप