महाराजगंज : स्थानीय उपचुनाव में राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह को मिली भारी अंतर से जीत से तो यह स्पष्ट हो गया कि जनता एनडीए के कार्य से संतुष्ट नहीं थी. नीतीश के कार्यकाल में जनता सबसे ज्यादा अफसरशाही से त्रस्त थी. इस पर जब कुछ पूर्व मंत्री व नेताओं से बातचीत की गयी तो सभी ने इसे जनता की जीत करार दिया. प्रस्तुत है कुछ राजद व लोजपा नेताओं से हुई बातचीत के प्रमुख अंश
उपचुनाव में जब राजद प्रत्याशी व पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की जीत पर जब फोन पर पूर्व मंत्री रामचंद्र पूर्वे से बातचीत की गयी तो उन्होंने कहा कि जनता अफसरशाही से त्रस्त थी. सरकारी कार्यालयों में जानेवाले लोगों का काम कम होता था, शोषण ज्यादा. अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए जनता ने प्रभुनाथ को एक बार फिर प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है. वहीं लोजपा के महेश्वर सिंह का कहना है कि महाराजगंज की जनता एनडीए के कार्यकाल से ऊब चुकी थी.
पूर्व सांसद आलोक मेहता ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह जनता के बीच के नेता है. पिछली बार की गलती से जनता ने सबक लेते हुए प्रभुनाथ सिंह को एक बार और बागडोर संभालने की जिम्मेवारी दी है. जीत से जनता को मजबूती मिलेगी. पूर्व सांसद विजय कृष्ण ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ही चहुंओर राजद की लहर थी. राजद नेता बीके सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनता को छलने का काम किया है.
महाराजगंज राजद का गढ़ रहा है. वहीं ब्रजेश सिंह ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह को उप चुनाव में मिली जीत उनकी नहीं, बल्कि जनता की जीत है. जीरादेई से राजद प्रखंड अध्यक्ष व अकौल्ही पंचायत के मुखिया हरेंद्र सिंह ने कहा कि उपचुनाव में मिली प्रभुनाथ सिंह की अप्रत्याशित जीत जनता की जीत है.
क्योंकि एनडीए के कार्यकाल में जनता अफसरशाही से आजिज आ चुकी थी. जनता के बल पर ही एक बार फिर तीन बार सांसद रह चुके प्रभुनाथ सिंह को चौथी बार महाराजगंज का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है.