सिसवन : थाना अंतर्गत महानगर गांव के समीप कसाड़ में ग्यारह हजार धारा प्रवाहित विद्युत तार में हुए स्पार्क से निकली चिनगारी ने गेहूं की फसल में अचानक आग लगा दी.
Advertisement
अगलगी में गेहूं की फसल जलकर खाक
सिसवन : थाना अंतर्गत महानगर गांव के समीप कसाड़ में ग्यारह हजार धारा प्रवाहित विद्युत तार में हुए स्पार्क से निकली चिनगारी ने गेहूं की फसल में अचानक आग लगा दी. देखते ही देखते करीब डेढ़ बीघा से ऊपर गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी. महानगर के करीब दर्जनों ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच […]
देखते ही देखते करीब डेढ़ बीघा से ऊपर गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी. महानगर के करीब दर्जनों ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. इसके बाद इसकी सूचना सीओ व थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष रामबालक यादव व सीओ इंद्र वंश राय ने तुरंत फायर ब्रिगेड को कसाड़ में भेजा आग को बुझवाया.
इधर ब्रिगेड पहुंचने के पहले गांव के चंदन कुमार यादव, प्रवीण कुमार पांडे, छोटू पांडे, अंकित कुमार यादव, बिट्टू शर्मा, शिव कुमार भारती, गुड्डू भारती, संजय यादव, जगदीश राम, कमलदेव राम व विपिन साह ने मिट्टी और लाठी डंडे से आग को बुझाया. वहीं फाजिलपुर में चिनगारी से लगी आग में क्षणभर में अरहर के बोझे के रूप में रखे फसल को जलाकर राख कर दिया. कर राख में कर दिया. आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement