Advertisement
यूसुफ हत्याकांड : बंटी, मकबूल और इस्माइल रिमांड पर
सीवान : मो शहाबुद्दीन के भतीजा यूसुफ हत्याकांड के तीन आरोपित को कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की. इससे पहले पुलिस एक अभियुक्त रौनक अली से पूछताछ कर चुकी है. घटना के आइओ अभिषेक कुमार ने मो कैफ उर्फ बंटी, इसमाइल व मकबूल उर्फ बिल्ला को रिमांड पर लेकर पूछताछ […]
सीवान : मो शहाबुद्दीन के भतीजा यूसुफ हत्याकांड के तीन आरोपित को कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की. इससे पहले पुलिस एक अभियुक्त रौनक अली से पूछताछ कर चुकी है. घटना के आइओ अभिषेक कुमार ने मो कैफ उर्फ बंटी, इसमाइल व मकबूल उर्फ बिल्ला को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए सीजेएम कोर्ट में दुबारा आवेदन दाखिल किया था.
इस पर सीजेएम सुधीर सिन्हा ने शुक्रवार की देर शाम रिमांड पर लेने का आदेश दे दिया. इसके प्रति शनिवार को अनुसंधानकर्ता को मिल गया.
कोर्ट ने तीनों से पूछताछ करने के लिए 48 घंटा का समय आइओ को दिया था. रिमांड पर लेने के बाद वरीय अधिकारियों ने तीनों से पूछताछ की. बता दे कि नगर थाने के दखिन टोला मुहल्ला में अपराधियों ने यूसुफ को एक फरवरी को गोली मार कर हत्या कर दी थी.
इस घटना को लेकर हुसैनगंज थाने के प्रतापपुर निवासी शेख हातिम ने छह पर हत्या का आरोप लगाया था. इसमें पांच आरोपित मंडल कारा में बंद है. वहीं एक आरोपित क्यूम उर्फ स्टार फरार चल रहा है.
पतोहू ने ससुर पर छेड़खानी करने का लगाया आरोप
सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मझवा निवासी रामानंद यादव की पुत्री मनीषा देवी ने अपने ससुर पर छेड़खानी करने तथा पति पर जेठानी के साथ मधुर संबंध होने का एक परिवाद पत्र सीजेएम कोर्ट में दाखिल कराया था.
इस पर मुफस्सिल थाने की पुलिस की पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ अनुसंधान कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उसने अपने आवेदन में कहा कि मेरी शादी उचक्कागांव थाने के झिरुआ निवासी सत्येंद्र कुमार के साथ 5 मार्च, 2017 को हुई थी. शादी के बाद से ही मेरे ससुर सुरेंद्र यादव की नीयत मेरे प्रति खराब थी.
एक दिन मेरे कमरे में ससुर घुस गये तथा बिछावन पर पटक कर मेरे साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. शोरगुल करने के बाद मेरी सास व परिवार के अन्य लोग पहुंचे और मेरी आबरू बच सकी. उसके बाद से ससुरालवाले दहेज के लिए मुझे प्रताड़ित करने लगे.
पीड़िता ने सत्येंद्र कुमार, सुरेंद्र यादव, मालती देवी, मनीषा देवी, उपेंद्र यादव को दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement